37 वर्षीया पैटॉन्गटर्न शिनावात्रा थाईलैंड की नयी प्रधानमंत्री बनी हैं। उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री थाक्सिन शिनावात्रा के भारत के साथ गहरे संबंध रहे हैं। आज वहां भारत चीन से पिछड़ रहा है। क्या भारत पैटॉन्गटर्न शिनावात्रा के नये दौर में में चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने और अपने रणनीतिक हितों की रक्षा के साथ साथ क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी प्रयास कर सकता है? क्या यह समय भारत-थाई संबंधों को नयी दिशा दे सकता है?