भारत के सुदूर पूर्वोत्तर में स्थित और म्यांमार-बांग्लादेश की सीमाओं से जुड़ा मणिपुर, केवल एक राज्य नहीं है; यह भारत की सुरक्षा, अस्मिता और रणनीतिक धरोहर का प्रतीक है। यह राज्य लंबे समय से अस्थिरता और हिंसा के साए में जी रहा है। हाल के घटनाक्रमों ने इस संवेदनशीलता को और अधिक गहरा दिया है। लेकिन सवाल यह है कि मणिपुर के साथ सुरक्षा के स्तर पर खिलवाड़ कौन कर रहा है? म्यांमार की सीमा से 900 हथियारबंद कूकी उग्रवादियों की घुसपैठ की सनसनीखेज खबर जिसने पहले से ही संघर्षों में उलझे राज्य को हिला दिया था, आखिरकार झूठी निकली। इसने न केवल राज्य की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए, बल्कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सुरक्षा नीतियों पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाए।