तारीख 23 सितंबर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड में आदिवासी बहुल खूंटी जिले के मुख्यालय में प्रदेश बीजेपी की रैली को संबोधित कर रहे थे। इस रैली में बीजेपी अध्यक्ष राज्य में हेमंत सोरेन सरकार पर निशाने साधने के साथ इन बातों पर जोर दे रहे थे कि बीजेपी ही झारखंड और आदिवासी हितों की रक्षा करने वाली पार्टी है। इसी दिन और लगभग उसी समय, खूंटी के तोरपा में एक सरकारी कार्यक्रम के साथ पहुंचे हेमंत सोरेन, हजारों आदिवासियों खासकर महिलाओं की भीड़ के बीच दहाड़ रहे थे कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री लगे हुए हैं। इसके साथ ही सोरेन बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर रहे। झारखंड में नवंबर- दिसंबर में चुनाव संभावित है, पर तारीख़ों की घोषणा से पहले राजनीतिक घमासान का परिदृश्य बना है। लोकसभा चुनावों में आदिवासी इलाक़ों में हुई करारी हार से चोट खाई बीजेपी के सामने सत्ता हासिल करने की चुनौती है। दूसरी तरफ़ चक्रव्यूह भेदकर अब तक मजबूती दिखाते हेमंत सोरेन के सामने सत्ता बचाए रखने की चुनौती।