विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड की राजनीति में उथल- पुथल का दौर शुरू है। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दल से अलग होते दिखाई पड़ रहे हैं। रविवार को वे दिल्ली पहुंचे हैं। उनके दिल्ली पहुंचते ही अटकलें तेज हैं कि वे बीजेपी के आला नेताओं के संपर्क में हैं और कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।