महाकुंभ 2025 में दो बार आगजनी और भगदड़ की छह छह घटनाओं में सैकड़ों लोगों के मारे जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जब संगम में डुबकी लगाने पहुंचे हैं। कई चैनल इसे इस तरह बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रहे हैं, जैसे इसके पहले किसी बड़े नेता या प्रधानमंत्री ने संगम में स्नान ही न किया हो। जिस वीआईपी व्यवस्था के कारण हजारों श्रद्धालुओं को भगदड़ में अपने परिजनों को खोना पड़ा, न जाने कितने मृत और न जाने कितने लापता हो गये, उसी वीआईपी व्यवस्था में आज प्रयागराज का सारा अमला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्नान कराने पहुंचा है।
संगम में डूबे मोदी-योगी के धार्मिक ध्रुवीकरण के नारे
- देश
- |
- |
- 6 Feb, 2025
महाकुंभ प्रयागराज में पीएम मोदी के डुबकी लगाने के बाद इसकी चर्चा और बढ़ गई है। लेकिन जिस तरह से मोदी के इस स्नान को टीवी चैनलों ने पेश किया, उससे लग रहा था कि इससे पहले किसी और प्रधानमंत्री ने मानों यहां डुबकी न लगाई हो। वरिष्ठ पत्रकार ओंकारेश्वर पांडेय खंगाल रहे हैं कुंभ का इतिहासः
