बांग्लादेश में उपद्रवियों के एक समूह ने ढाका के धानमंडी में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आवास पर बुधवार शाम को हिंसक हमला किया। बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि कुछ हमलावर, जिनमें ज्यादातर युवा थे, जबरन गेट तोड़कर परिसर में घुस गए। इस जगह को एक ऐतिहासिक विरासत स्थल माना जाता है। लेकिन इस पूरी इमारत और स्मारक में तोड़फोड़ करके इसे आग के हवाले कर दिया गया।