loader
हथकड़ी के साथ प्रदर्शन करते हुए सांसद

अवैध प्रवासीः हथकड़ी बेड़ी के साथ विपक्ष का प्रदर्शन, संसद में हंगामा

अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में गुरुवार 6 फरवरी को हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही दोनों सदनों में सांसद पहुंचे, विपक्षी सदस्य, ज्यादातर कांग्रेस सांसदों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की। लेकिन स्पीकर ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद संसद के बाहर विपक्षी सांसदों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। हथकड़ी बेड़ी में जकड़े अवैध प्रवासियों की वापसी मोदी सरकार के लिए नई मुसीबत बन गई है। विपक्ष इस बात पर नाराज है कि मोदी सरकार ने इस मुद्दे पर ट्रम्प प्रशासन से दो टूक बात नहीं की, जबकि छोटे-छोटे देश ट्रम्प की इस नीति का विरोध कर रहे हैं।

राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश अपने आसन पर थे। उन्होंने आदेश दिया कि विपक्षी सांसदों की बातें रिकॉर्ड में नहीं जाएंगी। यानी विपक्ष को प्रवासी भारतीयों के दुख दर्द और उस पर सरकार से सवाल पूछने की भी अनुमति नहीं दी गई। काफी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। नियम 267 के तहत नोटिस देने वालों में सीपीआई के संतोष कुमार पी, टीएमसी के संकेत गोखले, सीपीएम के वी शिवदासन और कांग्रेस नेता अनिल कुमार यादव, शक्ति सिंह गोहिल, प्रमोद तिवारी, रेणुका चौधरी और अशोक सिंह शामिल थे।

ताजा ख़बरें
लोकसभा में स्पीकर ओम बिडला ने हंगामा कर रहे सदस्यों को यह कहकर शांत करने की कोशिश की कि सरकार ने उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा, "यह विदेश नीति का मामला है। विदेशी देश के भी अपने नियम और कानून होते हैं। आप दोपहर में अपने मुद्दे उठा सकते हैं और प्रश्नकाल को सुचारू रूप से चलने दें।"

कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव में केंद्र से डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन के साथ जुड़ने के लिए उठाए जा रहे राजनयिक कदमों की रूपरेखा तैयार करने का आग्रह किया गया। लेकिन स्पीकर ने इस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी।

हालाँकि, विरोध कर रहे सदस्यों ने अध्यक्ष की दलीलों को नजरअंदाज कर दिया और विरोध जारी रखा जिसके बाद बिड़ला ने सदन को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया।

ट्रम्प प्रशासन का भारतीय नागरिकों को "हथकड़ी" में निर्वासित करने का कदम देश का अपमान है।


-शशि थरूर, कांग्रेस सांसद, 6 फरवरी 2025 लोकसभा के बाहर सोर्सः पीटीआई

थरूर ने कहा, "जिस तरीके से यह किया गया, हम उसका विरोध कर रहे हैं। उनके पास अपने देश में अवैध रूप से रहने वाले लोगों को निर्वासित करने का पूरा कानूनी अधिकार है... लेकिन उन्हें इस तरह अचानक सैन्य विमान और हथकड़ी में भेजना भारत का अपमान है, यह भारतीयों की गरिमा का अपमान है।"

संसद के बाहर वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा- बहुत बात की गई थी कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे मित्र हैं, फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है... प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।
देश से और खबरें

भारत लौटे अवैध प्रवासी दर्दनाक कहानियां सुना रहे हैं। वहां उन्हें एक से दूसरे कैंप ले जाया जाता था। शौचालय का इंतजाम नहीं था। पूरी यात्रा के दौरान उन्हें हथकड़ी पहनाई गई और उनके पैर जंजीरों से बंधे रहे। मीडिया से बातचीत में उनमें से कुछ ने कहा कि अमृतसर में उतरने के बाद ही वे हथकड़ी-बेड़ी से मुक्त हुए थे। यह घटना अमेरिका की 'डंकी रूट' से अवैध रूप से जाने वाले खतरों को बताती है। पीएम मोदी जो यूएस राष्ट्रपति ट्रम्प का दोस्त होने का दावा करते हैं, ने एक बार भी इस मुद्दे पर ऐतराज नहीं जताया।

देश से और खबरें
104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा। यह अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रम्प सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का पहला ऐसा जत्था था। उनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें