अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में गुरुवार 6 फरवरी को हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही दोनों सदनों में सांसद पहुंचे, विपक्षी सदस्य, ज्यादातर कांग्रेस सांसदों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की। लेकिन स्पीकर ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद संसद के बाहर विपक्षी सांसदों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। हथकड़ी बेड़ी में जकड़े अवैध प्रवासियों की वापसी मोदी सरकार के लिए नई मुसीबत बन गई है। विपक्ष इस बात पर नाराज है कि मोदी सरकार ने इस मुद्दे पर ट्रम्प प्रशासन से दो टूक बात नहीं की, जबकि छोटे-छोटे देश ट्रम्प की इस नीति का विरोध कर रहे हैं।