डीएमके नेता एमके स्टालिन ने गुरुवार को भाषा विवाद मामले में नया हमला किया। उन्होंने कहा हिन्दी ने क्षेत्रीय भाषाओं को निगल लिया। स्टालिन ने त्रिभाषा फॉर्मूले और नई शिक्षा नीति के मुद्दे पर 5 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बीजेपी पसोपेश में है कि वो इसमें शामिल हो या नहीं। स्टालिन यह सब क्यों कर रहे हैं, क्या इसका संबंध चुनाव से हैः