क्या फिर से 'भाषा युद्ध' का माहौल बन रहा है? कम से कम तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने यही चेतावनी दी है। हिंदी थोपने के ख़िलाफ़ लगातार बोलते रहे स्टालिन ने कहा है कि यदि ज़रूरत पड़ी तो राज्य 'एक और भाषा युद्ध के लिए तैयार है'। जिस तरह से ताज़ा भाषा नीति का विरोध हो रहा है उसने तमिलनाडु में दशकों पहले शुरू हुए हिंदी विरोध की याद ताज़ा करा दी है।