loader
परिसीमन पर चेन्नई में सर्वदलीय बैठक

परिसीमनः केंद्र का प्रस्ताव तमिलनाडु में क्यों खारिज, स्टालिन ने JAC बनाई

तमिलनाडु में 5 मार्च बुधवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सीमांकन प्रक्रिया यानी परिसीमन को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया। यह परिसीमन 2026 में होना है और इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार ने भेजा था। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केंद्र की ओर से तमाम सफाई देकर विरोध को शांत करना चाहा था लेकिन बुधवार को मोदी सरकार के सारे करतब नाकाम हो गये। सर्वदलीय बैठक से बीजेपी दूर ही नहीं रही, उसने विरोध भी किया। डीएमके प्रमुख स्टालिन ने एक कमेटी भी बनाई है जो दक्षिण के बाकी राज्यों को इस पर एकजुट करेगी।

चेन्नई में बुधवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि सीमांकन प्रक्रिया "तमिलनाडु को कमजोर करेगी" और "भारत की संघीय संरचना के लिए खतरा" होगी। इस बैठक में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके), ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके), कांग्रेस, विदुथलै चिरुथैगल काची (वीसीके), तमिलगा वेट्री कड़गम और कम्युनिस्ट पार्टियों सहित कई दलों ने हिस्सा लिया। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), नाम तमिलर काची और तमिल मनिला कांग्रेस ने इस बैठक का बहिष्कार किया।

ताजा ख़बरें

सर्वदलीय बैठक ने तमिलनाडु के विभिन्न राजनीतिक दलों की एक संयुक्त कार्य समिति (जेएसी) गठित करने का भी निर्णय लिया। प्रस्ताव के अनुसार, जेएसी अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों के राजनीतिक दलों को "सीमांकन के खिलाफ लड़ाई" में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगी।

तमिलनाडु की आवाज को अनसुना किया जा रहा है। जिस राज्य के संसद में 39 सांसद हैं, पर अभी भी केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है।


-एमके स्टालिन, डीएमके प्रमुख और सीएम तमिलनाडु सोर्सः पीटीआई

अपने संबोधन में स्टालिन ने कहा कि दक्षिणी राज्यों को "जनसंख्या के आधार पर सीमांकन का सामूहिक रूप से विरोध" करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "सीमांकन प्रक्रिया स्थिति को और खराब करेगी।" स्टालिन ने यह भी कहा कि "मेरी सरकार "सीमांकन को लागू होने से रोकने के लिए सभी कदम उठाएगी जो तमिलनाडु के लिए गंभीर खतरा है।" उन्होंने सीमांकन के खिलाफ इस लड़ाई को तमिलनाडु के अधिकारों की लड़ाई करार दिया। स्टालिन ने पहले कहा था कि अगर जनसंख्या के आधार पर सीमांकन लागू हुआ तो तमिलनाडु के सांसदों की संख्या 39 से घटकर 31 हो जाएगी। 

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली इस बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार, आगामी जनगणना के आधार पर "केवल जनसंख्या के आंकड़ों" पर आधारित सीमांकन "तमिलनाडु और अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों के राजनीतिक प्रतिनिधित्व अधिकारों को प्रभावित करेगा।"

प्रस्ताव में कहा गया, "यह पूरी तरह से अनुचित है कि तमिलनाडु और अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों के संसदीय प्रतिनिधित्व को केवल इसलिए कम किया जाए क्योंकि इन्होंने राष्ट्रीय हित में जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को सक्रिय रूप से लागू किया है।"

सर्वदलीय बैठक ने यह भी संकल्प लिया कि 1971 की जनगणना के आधार पर सीमांकन पर लगी रोक, "जो 2026 तक लागू है, को आगे भी बढ़ाया जाना चाहिए।" बैठक में अलग से दिए गए अपने संबोधन में स्टालिन ने कहा कि "वर्तमान स्थिति को कम से कम तीन दशकों तक बनाए रखना चाहिए।"
तमिलनाडु से और खबरें

बीजेपी का स्टैंड

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने इस बैठक को "हास्यास्पद" करार दिया। उन्होंने कहा, "सीमांकन से दक्षिणी राज्यों के प्रभावित होने का डर काल्पनिक है।" बीजेपी नेता नारायणन तिरुपति ने कहा, "यह सर्वदलीय बैठक अनावश्यक, अवांछित और अनचाही है, क्योंकि हमने सबकुछ बहुत स्पष्ट कर दिया है।"

(रिपोर्ट और संपादनः यूसुफ किरमानी)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तमिलनाडु से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें