प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 6 अप्रैल को तमिलनाडु के रामेश्वरम में नए पंबन पुल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे पत्र लिखने वाले तमिल की बजाय अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं। कहां है उन नेताओं का तमिल प्राइड?"
पीएम तमिलनाडु मेंः दूर से निशाना साधते रहे मोदी और स्टालिन, डीएमके प्रमुख नहीं पहुंचे
- तमिलनाडु
- |
- 7 Apr, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को तमिलनाडु दौरे के दौरान सीएम एमके स्टालिन सरकारी कार्यक्रम से गायब रहे।पीएम मोदी ने अंग्रेजी में पत्र पर हस्ताक्षर करने को लेकर बिना नाम लिए कुछ नेताओं पर तंज कसा और उनके "तमिल गौरव" पर सवाल उठाया। स्टालिन ने बयान के जरिए परिसीमन का मुद्दा उठाया।
