loader
पीएम मोदी और एमके स्टालिन

पीएम तमिलनाडु मेंः दूर से निशाना साधते रहे मोदी और स्टालिन, डीएमके प्रमुख नहीं पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 6 अप्रैल को तमिलनाडु के रामेश्वरम में नए पंबन पुल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे पत्र लिखने वाले तमिल की बजाय अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं। कहां है उन नेताओं का तमिल प्राइड?" 
पीएम का यह बयान हाल ही में स्टालिन द्वारा भाषा के मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र सरकार की आलोचना के जवाब में आया है। स्टालिन ने तमिल भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए केंद्र की नीतियों को बार-बार निशाना बनाया था, खासकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और तीन भाषा फॉर्मूले के खिलाफ। स्टालिन पीएम मोदी के कार्यक्रम से दूर रहे।
ताजा ख़बरें

मोदी के 3 बड़े हमले

  • मोदी ने कहा- अगर आपको तमिल पर गर्व है तो अपना नाम तमिल में लिखें
  • तमिलनाडु सरकार तमिल में गरीब बच्चों के लिए मेडिकल कोर्स क्यों नहीं शुरू करती
  • फंड रोके जाने का दावा खारिज। कहा- एनडीए के कार्यकाल में आवंटन बढ़ा

केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है कि तमिल भाषा और तमिल विरासत दुनिया के हर कोने तक पहुंचे। कभी-कभी, मुझे हैरानी होती है जब मुझे तमिलनाडु के कुछ नेताओं से पत्र मिलते हैं। उनमें से किसी पर भी तमिल में हस्ताक्षर नहीं होते हैं। अगर हमें तमिल पर गर्व है, तो मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वे कम से कम अपने नाम तमिल में हस्ताक्षर करें।


- प्रधानमंत्री मोदी, 6 अप्रैल 2025 रामेश्वर में सोर्सः एएनआई

स्टालिन की मोदी से मांग

मुख्यमंत्री स्टालिन की गैरमौजूदगी ने राजनीतिक हलकों में तमाम चर्चाओं को जन्म दे दिया। स्टालिन ने अपनी अनुपस्थिति का कारण बताते हुए कहा कि वह नीलगिरी में एक सरकारी कार्यक्रम में व्यस्त थे, जहां उन्होंने 143.69 करोड़ रुपये की लागत से बने 700 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्टालिन ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह परिसीमन को लेकर तमिलनाडु के लोगों के मन से डर को दूर करे। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री को तमिल धरती पर खड़े होकर यह स्पष्ट गारंटी देनी चाहिए कि जनसंख्या नियंत्रण में सफल रहे तमिलनाडु और अन्य राज्यों को आगामी परिसीमन में दंडित नहीं किया जाएगा। उनकी संसदीय सीटों का प्रतिशत वही रहेगा।"

स्टालिन ने कहा कि पीएम को इस वादे को सार्वजनिक रूप से करना चाहिए और संसद में संवैधानिक संशोधन के जरिए इसे लागू करना चाहिए। यह मांग तमिलनाडु में परिसीमन के मुद्दे पर चल रही बहस का हिस्सा है।

स्टालिन और उनकी पार्टी डीएमके का कहना है कि अगर 2026 की जनगणना के आधार पर परिसीमन हुआ तो दक्षिणी राज्य, खासकर तमिलनाडु, अपनी संसदीय सीटें खो सकते हैं, क्योंकि इन राज्यों ने जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्टालिन ने पहले भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर मुलाकात का समय मांगा था, ताकि वह तमिलनाडु के सांसदों के साथ मिलकर एक ज्ञापन सौंप सकें।

दूसरी ओर, पीएम मोदी के "तमिल प्राइड" वाले तंज को बीजेपी ने स्टालिन पर पलटवार के रूप में देखा। बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जो इस कार्यक्रम में मौजूद थे, ने कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और पंबन पुल इसका प्रमाण है। बीजेपी का दावा है कि वह तमिलनाडु में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है, जहां उसका अब तक सीमित प्रभाव रहा है।
यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। परिसीमन और भाषा जैसे मुद्दों ने डीएमके और बीजेपी के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। स्टालिन जहां इसे तमिल अस्मिता और राज्य के अधिकारों की लड़ाई बता रहे हैं, वहीं बीजेपी इसे राजनीतिक नाटक करार दे रही है। इस बीच, पीएम का दौरा और स्टालिन की अनुपस्थिति तमिलनाडु की सियासत में एक नया अध्याय जोड़ते नजर आ रहे हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तमिलनाडु से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें