तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने त्रिभाषा विवाद को लेकर गुरुवार 27 फरवरी को केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला। स्टालिन ने दावा किया कि हिंदी को जबरन थोपने से पिछले कुछ वर्षों में 25 उत्तर भारतीय भाषाएं "निगल ली गईं।" तमिलनाडु की डीएमके सरकार और केंद्र सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत त्रिभाषा नीति को लेकर आमने-सामने हैं। जिसमें हिंदी को शामिल करना अनिवार्य है।