loader

बीएसपी तमिलनाडु प्रमुख की चेन्नई में हत्या, 8 संदिग्ध हिरासत में

मायावती की पार्टी बीएसपी के तमिलनाडु प्रमुख आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई। शुक्रवार को चेन्नई में बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख पर छह बाइक सवार लोगों ने तब हमला जब वह शहर के सेम्बियम इलाके में अपने घर के पास पार्टी के कुछ पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। हमलावर भाग गए। परिवार उन्हें अस्पताल ले गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। बीएसपी के कार्यकर्ता और समर्थक राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। वे दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस बीच पुलिस ने 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। 

मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है, 'बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्राँग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। पेशे से वकील श्री आर्मस्ट्राँग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।' 

शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बाइक सवार अज्ञात लोगों के एक समूह ने आर्मस्ट्रांग पर चाकुओं से हमला किया। पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे का मक़सद फिलहाल स्पष्ट नहीं है। दोषियों को पकड़ने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

आर्मस्ट्रांग के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी जनरल अस्पताल ले जाया गया। आर्मस्ट्रांग, जो पहले चेन्नई निगम पार्षद के रूप में काम कर चुके थे, पेरम्बूर में रह रहे थे। इंडिया टुडे ने पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि बीएसपी तमिलनाडु प्रमुख एक नए घर के निर्माण की देखरेख कर रहे थे। जब आर्मस्ट्रांग शाम 7 बजे के आसपास निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे तो बाइक पर सवार छह अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

ताज़ा ख़बरें

हत्यारों को पकड़ने के लिए दस टीमें गठित

हमलावरों में से चार ने फूड डिलीवरी एजेंट की पोशाक पहनी हुई थी। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को एक्सेस किया है और संदिग्धों की तलाश में उनकी मदद कर रही है। 

हत्यारों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक असरा गर्ग ने कहा, 'हत्या मामले में हमने अब तक 8 संदिग्धों को पकड़ा है। यह एक प्रारंभिक जांच है। हमने दस टीमें गठित की हैं। हम अपराधियों को सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं। इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद, हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगा पाएंगे। कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।'

हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा तमिलनाडु प्रमुख अन्नामलाई ने राज्य में बढ़ती हिंसा को लेकर एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'चेन्नई में आज बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थिरु आर्मस्ट्रांग की नृशंस हत्या की खबर से गहरा सदमा लगा है। इस समय हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हैं।'
तमिलनाडु से और ख़बरें

उन्होंने कहा, 'हिंसा और क्रूरता का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है, लेकिन डीएमके शासन के तहत पिछले 3 वर्षों में तमिलनाडु में यह एक आदर्श बन गया है। राज्य की कानून-व्यवस्था को तहस-नहस कर देने के बाद, एमके स्टालिन को खुद से पूछना चाहिए कि क्या उनके पास राज्य के सीएम के रूप में बने रहने की नैतिक जिम्मेदारी है।'

एआईएडीएमके ने तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब करने के लिए सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी डीएमके सरकार की आलोचना की है।

एआईएडीएमके नेता पलानीस्वामी ने पूछा, 'जब एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या हो जाती है, तो डीएमके सरकार के तहत कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में क्या कहा जा सकता है?' 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तमिलनाडु से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें