तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि फिर से तब विवादों में फँस गए जब एमके स्टालिन ने कहा कि राज्यपाल आरएन रवि की उपस्थिति में तमिल गान गाए जाने के दौरान 'द्रविड़' शब्द वाली एक पंक्ति को छोड़ दिया गया। स्टालिन ने केंद्र से राज्यपाल को हटाए जाने की मांग कर दी है। स्टालिन पहले से ही हिंदी और तमिल विवाद को लेकर ग़ुस्से में हैं। मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा था कि गैर-हिंदी भाषी राज्य में हिंदी का जश्न मनाना अन्य भाषाओं को नीचा दिखाने के प्रयास के रूप में देखा जाता है।