हमास के प्रमुख याह्या सिनवार की मौत । इज़राइल में जश्न । नेतन्याहू ने कहा कि जंग कल ख़त्म हो सकती है अगर वो हमास बंधकों को रिहा करे और सरेंडर । अमेरिका ने भी नेतन्याहू पर दबाव बढ़ा दिया है? तो क्या जल्द ख़त्म होगी जंग ? आशुतोष के साथ चर्चा में बीबीसी के पूर्व पत्रकार नरेश कौशिक और IDSA की मीना सिंह राय ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।