मैसूर से दरभंगा जा रही भागमती एक्सप्रेस शुक्रवार को चेन्नई के नज़दीक कवारैपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। शुरुआती रिपोर्टों में हादसे में कम से कम 19 लोगों के घायल होने की ख़बर आई है। देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा।