उदयनिधि स्टालिन जल्द ही बड़ी भूमिका में नज़र आ सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की तैयारी है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार के भीतर बड़ी स्वीकार्यता हासिल करने और उनके पिता पर बोझ हल्का करने के लिए उदयनिदि की पदोन्नति के लिए जोर दिया जा रहा है।