loader

उदयनिधि उप मुख्यमंत्री बने, सेंथिल बालाजी की मंत्री पद पर वापसी

डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी को राज्यपाल आरएन रवि ने रविवार को आधिकारिक तौर पर तमिलनाडु सरकार में मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इनको हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। जेल जाने के कारण इनको मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था। 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के ठीक दो दिन बाद, वी सेंथिल बालाजी को तमिलनाडु मंत्रिमंडल में फिर से शामिल किया गया। गुरुवार को जस्टिस एएस ओका और एजी मसीह की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने बालाजी को जमानत दे दी, जिन्हें पिछले साल जून में कैश-फॉर-जॉब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

ताज़ा ख़बरें

बालाजी के साथ ही कई और मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को उप मुख्यमंत्री का पद दिया गया है। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। हालाँकि, उदयनिधि ने शपथ नहीं ली, क्योंकि वह पहले से ही कैबिनेट में मंत्री के रूप में कार्यरत थे।

मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य लोगों में द्रमुक विधायक आर राजेंद्रन, गोवी चेझियान और एसएम नासर शामिल हैं। यह समारोह चेन्नई के राजभवन में आयोजित किया गया था। राज्यपाल आरएन रवि ने मंत्रियों को शपथ दिलाई।

डॉ. गोवी चेझियान ने तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि आर राजेंद्रन को पर्यटन मंत्रालय मिला।
सेंथिल बालाजी ने बिजली, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री के रूप में शपथ ली। मई 2021 से जून 2023 तक उनके पास यही विभाग था।

एसएम नासर ने अल्पसंख्यक कल्याण और अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले उन्होंने मई 2021 से मई 2023 तक स्टालिन कैबिनेट में दूध और डेयरी विकास विभाग संभाला था।

इन चारों के अलावा, के पोनमुडी ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री की भूमिका निभाई। शिवा वी मय्यनाथन ने पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि एन कयालविझी सेल्वराज ने मानव संसाधन प्रबंधन और पूर्व सैनिक कल्याण विभाग संभाला। एम मथिवेंथन ने आदि द्रविड़ और आदिवासी कल्याण की जिम्मेदारी संभाली।

तमिलनाडु से और ख़बरें

आरएस राजकन्नप्पन को दूध और डेयरी विकास के साथ-साथ खादी और ग्रामोद्योग मंत्री नामित किया गया है, और थंगम तेनारासु को वित्त और पुरातत्व के उनके वर्तमान विभागों के अलावा, पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जलवायु परिवर्तन के पोर्टफोलियो आवंटित किए गए हैं।

तमिलनाडु मंत्रिमंडल में फेरबदल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा राज्यपाल को उनके नामों की सिफारिश करने के एक दिन बाद हुआ। राज्यपाल ने उन्हें और उन्हें दिए गए विभागों को मंजूरी दे दी। लेकिन सबसे अहम घटनाक्रम उदयनिधि स्टालिन की अपने पिता के डिप्टी के रूप में प्रतिनियुक्ति थी। तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि को उप मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया। खेल मंत्रालय का प्रभार पहले से ही संभालने के अलावा, उदयनिधि को योजना और विकास विभाग भी आवंटित किया गया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तमिलनाडु से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें