डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी को राज्यपाल आरएन रवि ने रविवार को आधिकारिक तौर पर तमिलनाडु सरकार में मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इनको हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। जेल जाने के कारण इनको मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था।
उदयनिधि उप मुख्यमंत्री बने, सेंथिल बालाजी की मंत्री पद पर वापसी
- तमिलनाडु
- |
- |
- 29 Sep, 2024
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के ठीक दो दिन बाद वी सेंथिल बालाजी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। जानिए, उनको कौन सा मंत्रालय मिला और किनको मंत्री बनाया गया।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के ठीक दो दिन बाद, वी सेंथिल बालाजी को तमिलनाडु मंत्रिमंडल में फिर से शामिल किया गया। गुरुवार को जस्टिस एएस ओका और एजी मसीह की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने बालाजी को जमानत दे दी, जिन्हें पिछले साल जून में कैश-फॉर-जॉब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।