वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक वीडियो लीक के बाद हंगामा मच गया है। दरअसल, यह वीडियो लीक एक उद्यमी और रेस्तरां के मालिक द्वारा निर्मला सीतारमण से माफी मांगे जाने को लेकर है। माफी भी किसलिए? सिर्फ़ सवाल पूछने के लिए। वह भी जीएसटी के कथित अंतर्विरोधों पर था। ये भी कोई बात हुई!
वित्त मंत्री से रेस्तरां मालिक की माफी का वीडियो लीक के बाद बवाल
- तमिलनाडु
- |
- 13 Sep, 2024
जीएसटी पर वित्त मंत्री से सवाल पूछना क्या गुनाह है? यदि ऐसा नहीं है तो फिर सवाल पूछने वाले रेस्तराँ के मालिक माफी क्यों मांगते नज़र आ रहे हैं? माफी मांगने वाला यह वीडियो लीक कैसे हो गया?

यह लीक हुआ वीडियो वायरल हो गया। कांग्रेस ने इसको मुद्दा बना दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। बीजेपी नेता अब पार्टी की तरफ़ से माफी मांग रहे हैं। और सोशल मीडिया निर्मला सीतारमण और बीजेपी पर घमंड में होने का आरोप लगा रहा है। वैसे, यही आरोप तो राहुल गांधी ने भी लगाया है। उन्होंने कहा, 'जब एक छोटे व्यवसाय के मालिक, जैसे कि कोयंबटूर में अन्नापूर्णा रेस्तरां, हमारे लोक सेवकों से एक सरलीकृत जीएसटी शासन के लिए पूछते हैं, तो उनके अनुरोध को अहंकार और सीधे तिरस्कार मिलता है। फिर, जब एक अरबपति मित्र नियमों को मोड़ने, कानूनों को बदलने, या राष्ट्रीय संपत्ति पाने का प्रयास करता है, तो मोदी जी ने रेड कार्पेट को बिछा दिया।'