लोकपाल ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरीं सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और शिकायतकर्ताओं को बुलाया है। लेकिन यह सुनवाई मौखिक होगी। लोकपाल ने पहले कहा था कि महुआ मोइत्रा की शिकायतों में कमियां हैं। इसलिए जांच आगे नहीं बढ़ सकती। लेकिन अब लोकपाल का दिल थोड़ा पसीजा है और वे आरोपों की मौखिक सुनवाई करेंगे। यानी लिखित में कुछ भी नहीं, रेकॉर्ड में कुछ भी नहीं। यह आज का मोदी राज है, जिसमें भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की सुनवाई मौखिक हो जा रही है।