जिन सेबी प्रमुख माधबी बुच को लेकर हाल ही में हिंडनबर्ग रिसर्च ने रिपोर्ट जारी की थी उन पर कांग्रेस ने अब बड़ा आरोप लगाया है। इसने कहा है कि माधबी बुच दो जगह से सैलरी ले रही थीं। कांग्रेस ने सोमवार को उनपर आईसीआईसीआई बैंक में लाभ का पद संभालने और बैंक तथा उसकी सहायक कंपनियों से 16.8 करोड़ रुपये का भारी लाभ प्राप्त करने का आरोप लगाया।