मध्यप्रदेश में आदिवासियों-दलितों पर अत्याचार की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कटनी थाने में छह पुलिस वालों द्वारा दादी-पोते की बेरहमी से पिटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि आदिवासी बाहुल्य सिंगरोली जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ गई है। अवैध रेत के कारोबार में संलग्न दबंगों द्वारा एक आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला गया है। आरोपी भाजपा से जुड़े बताये गये हैं।
मध्य प्रदेश: दबंगों ने आदिवासी किसान को कुचल कर मार डाला!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Mar, 2025

मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों पर अत्याचार से जुड़ी वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। बीते महीने भर में दर्जन भर ऐसे घटनाक्रम हुए हैं।
सिंगरोली जिले में अपने खेत से अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। मामला बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार रात का है। घटना के बाद मौक़े पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल किसान दर्द से कराहता रहा। वहीं, उसकी पत्नी और बच्चे मदद की गुहार लगाते रहे, मदद मिलने में हुई देर के कारण किसान की मौत हो जाने का आरोप है।