loader

मध्य प्रदेश: दबंगों ने आदिवासी किसान को कुचल कर मार डाला!

मध्यप्रदेश में आदिवासियों-दलितों पर अत्याचार की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कटनी थाने में छह पुलिस वालों द्वारा दादी-पोते की बेरहमी से पिटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि आदिवासी बाहुल्य सिंगरोली जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ गई है। अवैध रेत के कारोबार में संलग्न दबंगों द्वारा एक आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला गया है। आरोपी भाजपा से जुड़े बताये गये हैं।

सिंगरोली जिले में अपने खेत से अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। मामला बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार रात का है। घटना के बाद मौक़े पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल किसान दर्द से कराहता रहा। वहीं, उसकी पत्नी और बच्चे मदद की गुहार लगाते रहे, मदद मिलने में हुई देर के कारण किसान की मौत हो जाने का आरोप है।

ताज़ा ख़बरें

सिंगरोली पुलिस के मुताबिक़, मृतक किसान की पहचान इंद्रपाल अगरिया (46) के रूप में हुई है। रेत माफिया से जुड़े लोग गन्नई गांव से निकलने वाली पटीर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर इंद्रपाल के खेत से जबरदस्ती ट्रैक्टर निकाल रहे थे। खेत में लगी धान की फसल को खराब होता देख इंद्रपाल ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोप है कि घटना को अंजाम देने वालों के तार भाजपा से जुड़े होने की वजह से पुलिस लीपापोती में जुट गई है। पुलिस का एक बयान यह सामने आ रहा है कि, परिजन ट्रैक्टर से कुचलने से मौत नहीं बल्कि धक्का लगने से मौत होने की बात कह रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस डरा-धमकाकर हत्या को दुर्घटना में बदलने की कोशिश में जुट गई है।

दरअसल, मृतक किसान इंद्रपाल के बड़े भाई सुरेश अगरिया का आरोप है, ‘गांव में ही रहने वाले लाले वैश्य और उनके साथी हमारे खेत और जमीन से लगातार रेत का अवैध परिवहन करते हैं। इससे फसल खराब होती है। कई बार उनसे ट्रैक्टर निकालने के लिए मना किया लेकिन वे नहीं माने। रविवार रात को भी आरोपी खेत से ट्रैक्टर निकाल रहे थे। करीब 8 बजे भाई इंद्रपाल वहां पहुंचा। ट्रैक्टर निकालने से मना किया तो उसे कुचलकर मार डाला। लाले वैश्य भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व उपाध्यक्ष है।’
मध्य प्रदेश से और ख़बरें

समाचार लिखे जाने के वक्त तक घटना हुए 16 घंटे हो चुके थे, लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पायी थी। यह जरूर हुआ है कि पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी जिस ट्रैक्टर को छोड़कर भागा था, उसे जब्त कर लिया गया है।

पूरे घटनाक्रम के बाद राजनीति तेज है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए रात का वीडियो फुटेज एक्स पर पोस्ट किया है। उधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर कमल नाथ ने भी सरकार पर तमाम आरोप लगाये हैं।

मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों पर अत्याचार से जुड़ी वारदातें सतत हो रही हैं। बीते महीने भर में दर्जन भर ऐसे घटनाक्रम हुए हैं, जिनसे सरकार की भद्द पिटी है। सरकार पर विपक्ष ने तीखे आरोप लगाये हैं। उसे कठघरे में खड़ा किया है।

ख़ास ख़बरें

विपक्ष का आरोप रहा है कि भाजपा दलित-आदिवासियों के नाम पर केवल राजनीति करती है। वोट के लिए उपयोग करती है। अत्याचार गवाही दे रहे हैं कि वास्तव में इन समुदायों के प्रति भाजपा की सहानुभूति नहीं है। सिंगरोली घटनाक्रम को लेकर फिलहाल सरकार की और से कोई बयान सामने नहीं आया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें