लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में किए गए ‘फर्जीवाड़े’ से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद सागर सांसद लता वानखेड़े की कुर्सी पर बन आयी है। वायरल हुए वीडियो में बीजेपी सांसद की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव में सागर सीट पर तमाम फर्जीवाड़े की ‘कहानी’ भाजपाई अपने ही श्रीमुख से बयां कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। सांसद वानखेड़े का निर्वाचन शून्य घोषित करने की मांग पर अड़ गई है।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव भाजपा ऐसे ‘फर्जीवाड़ा’ करके जीती, वीडियो वायरल
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली प्रचंड सफलता की असलियत अब सामने आ रही है। सागर की भाजपा सांसद लता वानखेड़े का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तमाम भाजपा नेता-कार्यकर्ता उन्हें बता रहे हैं कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में किस तरह के हथकंडों का इस्तेमाल करके भाजपा को जिताया। वीडियो वायरल होने के बाद सांसद विवादों में हैं लेकिन चुनाव जीतने के भाजपाई तरीके का भंडाफोड़ हो गया है।
