भारत की वास्तविक जीडीपी अप्रैल से जून 2024 तिमाही में 6.7% बढ़ी, जो पांच तिमाहियों में सबसे धीमी है। यह भारतीय रिज़र्व बैंक की 7.1% बढ़ोतरी की उम्मीद के साथ तो कम है ही। साथ ही पिछली तिमाही की 7.8% वृद्धि से भी काफी कम है। यह स्थिति काफी चिंताजनक है। यह आंकड़ा 30 अगस्त को जारी किया गया है।