भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अपनी पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति (Monetary Policy) की घोषणा करते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की, जिसके बाद यह दर 6.25% से घटकर 6% हो गई है। यह लगातार दूसरी बार है जब RBI ने रेपो रेट में कमी की है। इसका मकसद अमेरिकी टैरिफ के दबाव के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को सहारा देना है। इस कदम से मध्यम वर्ग को मामूली राहत मिलने की उम्मीद है, खासकर उन लोगों को जो होम लोन और ऑटो लोन लेना चाहते हैं या पहले से ले रखा है।