चीन ने शुक्रवार को अमेरिकी सामान पर आयात शुल्क को 84 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने की घोषणा की। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी आयात पर शुल्क को 145 प्रतिशत तक बढ़ाने के कुछ ही घंटों बाद उठाया गया है। इस फैसले ने दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव को और गहरा कर दिया है।

चीन के वित्त मंत्रालय ने इस कदम को अमेरिका के "असामान्य रूप से उच्च शुल्क" के जवाब में बताया, जिसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों और आर्थिक तर्क का उल्लंघन करने वाला करार दिया। मंत्रालय ने इसे "एकतरफा धमकी और दबाव" की नीति का हिस्सा बताया। हालांकि, चीन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इससे आगे जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा, भले ही अमेरिका और शुल्क बढ़ाए।