अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा प्रस्तावित जवाबी टैरिफ़ सभी देशों पर लागू होंगे, न कि केवल चुनिंदा देशों पर। यह बयान उन्होंने एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दिया। ट्रंप ने कहा, 'हम सभी देशों से शुरुआत करेंगे... मूल रूप से उन सभी देशों पर जो हमारे साथ व्यापार करते हैं।' यह घोषणा 2 अप्रैल 2025 को होने वाले 'लिबरेशन डे' से पहले आई है। इस दिन को ट्रंप ने अपने टैरिफ़ योजना के लिए एक महत्वपूर्ण दिन क़रार दिया है। इस क़दम से वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल और आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
ट्रंप बोले- सभी देशों पर लगेंगे जवाबी टैरिफ़; तो क्या भारत को राहत नहीं?
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 31 Mar, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सभी देशों पर जवाबी टैरिफ़ लगाए जाएंगे। क्या भारत को भी इससे नुकसान होगा, या मिलेगी कोई राहत? जानें इस नीति का असर और विश्लेषण।

जवाबी टैरिफ़ का अर्थ है कि अमेरिका उन देशों से आयात पर वही शुल्क लगाएगा, जो वे अमेरिकी वस्तुओं पर लगाते हैं। ट्रंप का तर्क है कि यह नीति अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करेगी और अमेरिकी श्रमिकों व उद्योगों को संरक्षण देगी। उन्होंने पहले अपने अभियान में इसे 'अमेरिका फ़र्स्ट' नीति का हिस्सा बताया था, जिसमें दावा किया गया था कि कई देश अमेरिका के खुले बाज़ार का फ़ायदा उठाते हैं, जबकि अपने बाज़ारों को अमेरिकी निर्यात के लिए बंद रखते हैं। ट्रंप ने कहा, 'वे हम पर शुल्क लगाते हैं, हम उन पर लगाएंगे। यह निष्पक्षता की बात है।'