अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा प्रस्तावित जवाबी टैरिफ़ सभी देशों पर लागू होंगे, न कि केवल चुनिंदा देशों पर। यह बयान उन्होंने एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दिया। ट्रंप ने कहा, 'हम सभी देशों से शुरुआत करेंगे... मूल रूप से उन सभी देशों पर जो हमारे साथ व्यापार करते हैं।' यह घोषणा 2 अप्रैल 2025 को होने वाले 'लिबरेशन डे' से पहले आई है। इस दिन को ट्रंप ने अपने टैरिफ़ योजना के लिए एक महत्वपूर्ण दिन क़रार दिया है। इस क़दम से वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल और आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।