अगर आपने शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में पैसे निवेश किये हैं तो आप अपनी जमा पूंजी में भारी गिरावट देख रहे होंगे। बाज़ार लगातार गिरता ही जा रहा है। अहम सवाल है कि आम निवेशकों को क्या करना चाहिये? क्या पैसे नुकसान पर ही निकाल लें? क्या बाज़ार में बने रहें? क्या अपना निवेश सस्ते हुए बाज़ार में और बढ़ा दें?