क्या आपको पता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के लिये डिक्शनरी में सबसे पसंदीदा, सबसे प्यारा शब्द कौन सा है?  अगर नहीं तो जान लीजिये- ट्रंप का कहना है कि "मेरे लिए शब्दकोश में सबसे सुंदर शब्द 'टैरिफ' है।" "यह मेरा पसंदीदा शब्द है। इसके लिए एक जनसंपर्क फर्म की ज़रूरत है।" तो ट्रंप के इस पसंदीदा शब्द टैरिफ से दुनिया के देश आर्थिक रूप से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते। चीन तो निशाने पर है ही, सवाल ये है कि क्या भारत इससे अछूता रह पायेगा? क्या ट्रंप मोदी की दोस्ती का लिहाज़ करेंगे?