अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्टील और एल्यूमीनियम पर अपनी पहली व्यापक 25% टैरिफ नीति लागू कर दी। इस क़दम से भारत में डंपिंग का दबाव बढ़ सकता है। यहाँ पहले से ही चीन के काफ़ी ज़्यादा उत्पादन के कारण स्टील की आपूर्ति में उछाल देखा जा रहा है। ट्रंप के इस फ़ैसले ने वैश्विक व्यापार में एक नई हलचल पैदा कर दी है, और भारत सहित कई देशों के लिए आर्थिक चुनौतियाँ खड़ी हो सकती हैं।