दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा स्टील उत्पादक देश भारत ने सस्ते सामानों की डंपिंग के ख़तरे को देखते हुए एक बड़ा क़दम उठाया है। इसने सस्ते स्टील आयात, खासकर चीन से आने वाले स्टील को रोकने के लिए टैरिफ़ लगाने की तैयारी की है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने कुछ स्टील उत्पादों पर 12% का अस्थायी टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला किया है। इसे स्थानीय रूप से 'सेफगार्ड ड्यूटी' कहा जाता है।
रिपोर्ट है कि यह टैरिफ़ 200 दिनों के लिए प्रभावी होगा और इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय स्टील उद्योग को सस्ते आयात से होने वाले नुक़सान से बचाना है। यह क़दम न केवल भारत की आर्थिक नीतियों में बदलाव को दिखाता है, बल्कि वैश्विक व्यापार युद्ध और संरक्षणवाद की बढ़ती प्रवृत्ति को भी दिखाता है।