भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, भारतीयों द्वारा लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत विदेश भेजे जाने वाले पैसे (प्रेषण या रेमिटेंस) में फरवरी 2025 में कमी आई है। यह 29 फीसदी कम होकर 1,964.21 मिलियन डॉलर रही, जो जनवरी में 2,768.89 मिलियन डॉलर थी। इस गिरावट के पीछे कई कारण हैं, जिनमें ग्लोबल आर्थिक अस्थिरता, यात्रा और विदेश में शिक्षा के लिए भेजे जाने वाले पैसे में कमी आना शामिल है।
विदेश पैसे कम क्यों भेज रहे हैं भारतीय, 29% की कमी मामूली तो नहीं
- देश
- |
- |
- 26 Apr, 2025
भारतीयों द्वारा विदेश भेजी जाने वाली धनराशि 29% घटकर 1,964.21 मिलियन डॉलर रह गई। हालांकि एलआरएस (Liberalised Remittance Scheme) योजना के तहत छूट होने के बावजूद कमी आई है। वजह जानिएः