पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चौंकाने वाला कबूलनामा दिया है। उन्होंने माना है कि क़रीब 30 साल से पाकिस्तान ने आतंकवादियों को प्रशिक्षण, फंडिंग और समर्थन दिया। ख़ासकर कश्मीर और अफ़ग़ानिस्तान में। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक ब्रिटिश चैनल स्काई न्यूज़ को दिए साक्षात्कार में यह सनसनीखेज खुलासा किया है।
ख्वाजा आसिफ का यह बयान तब आया है जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर भारत पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगा रहा है। रिपोर्ट है कि जिन आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया उनमें से अधिकतर पाकिस्तानी थे और उनके सरगना ने पाकिस्तान की ज़मीन से इसको अंजाम दिया। पाक आतंकवादियों और हमले में शामिल स्थानीय आतंकवादियों को भी पाकिस्तान में ट्रेनिंग दिए जाने की रिपोर्टें सामने आई हैं। कई मीडिया रिपोर्टों में ये भी कहा गया है कि उनको पाक सेना के इलीट फोर्स से ट्रेनिंग मिली थी और इस वजह से उनके पास उन्नत हथियार थे व वे इसे चला पा रहे थे।