महीने में एटीएम का तीन बार से ज़्यादा इस्तेमाल किया तो हर निकासी पर 23 रुपये कटेंगे
- अर्थतंत्र
- |
- 2 May, 2025
एटीएम से तीन बार से ज़्यादा लेनदेन किया तो अब आपकी जेब ज़्यादा ढीली होगी! 1 मई 2025 से देश में एटीएम से नकद निकासी और अन्य लेनदेन महंगे हो गए हैं। फ़ीस को 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है।