loader

शेयर बाज़ार धड़ाम, सेंसेक्स में निवेशकों के 7.46 लाख करोड़ रुपये डूबे!

शेयर बाज़ार में शुक्रवार को ख़ून-ख़राबा मच गया। सेंसेक्स में 1400 से ज़्यादा अंकों की गिरावट आई। यानी सेंसेक्स क़रीब 1.90 फ़ीसदी नीचे गिर गया। सेंसेक्स में क़रीब 1000 अंकों की गिरावट का ही मतलब है कि निवेशकों की संपत्ति 7.46 लाख करोड़ रुपये घट गई। निफ़्टी में भी 400 से ज़्यादा अंकों यानी 1.86 फ़ीसदी की गिरावट आई है।

शेयर बाज़ार में यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की धमकियों और भारत में तीसरी तिमाही के जीडीपी के आँकड़े जारी होने की संभावना के बीच आई है। इस बीच अन्य एशियाई शेयर बाज़ारों में भी कमजोरी रही। हालाँकि, इसके अलावा भी कई और कारण हैं जिनकी वजह से बाज़ार धड़ाम गिरा है। इनमें भारतीय बैंकों की आय में कमी होना, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और एफ़आईआई का भारत से चीन की ओर जाना शामिल हैं।

ताज़ा ख़बरें

एफ़आईआई की बिकवाली

रिपोर्टें हैं कि सितंबर महीने में बाजार के शिखर पर पहुँचने के बाद से विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफ़आईआई ने क़रीब 25 अरब डॉलर की निकासी की है। विदेशी संस्थागत निवेशक वो हैं जो दूसरे देशों के शेयर बाज़ार में मुनाफ़ा कमाने के लिए पैसा लगाते हैं। यानी इन्हें अब भारत के बाज़ार में मुनाफ़ा नहीं दिख रहा है। यह तब हुआ जब शेयर बाज़ार में उच्च मूल्यांकन और अर्थव्यवस्था के धीमा होने की चिंताएँ हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई की बिकवाली लगातार जारी है। जनवरी में एक्सचेंजों के माध्यम से 81,903 करोड़ रुपये के शेयर बेचने के बाद एफआईआई ने इस महीने 21 फरवरी तक 30,588 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

टैरिफ़ वार

एफ़आईआई की लगातार निकासी के बीच ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ़ बढ़ाने की चेतावनी से बाज़ार सहम गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘शेयर बाजार अनिश्चितता को पसंद नहीं करते और ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से अनिश्चितता बढ़ रही है।’

उन्होंने कहा, 'ट्रम्प द्वारा टैरिफ की घोषणाओं का बाजार पर प्रभाव पड़ रहा है, तथा चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ की ताज़ा घोषणा बाजार के इस रवैये की पुष्टि करती है। ट्रम्प अपने राष्ट्रपति पद के शुरुआती महीनों का इस्तेमाल टैरिफ से देशों को धमकाने तथा उसके बाद अमेरिका के मुताबिक़ समझौता करने के लिए बातचीत करने में करेंगे।'

stock market crash reasons sensex nifty big drop - Satya Hindi

डॉलर की मज़बूती

एक और कारण यह है कि अमेरिकी डॉलर अन्य मुद्राओं के मुकाबले कई सप्ताह के शिखर के क़रीब अपनी स्थिति बनाए हुए है। शुक्रवार को छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 107.35 पर पहुंच गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह मजबूती भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए मुश्किलें खड़ी करती है, विदेशी निवेश की लागत बढ़ाती है और इक्विटी को बाहर जाने पर मजबूर करती है। 

अर्थतंत्र से और ख़बरें

जापान में महंगाई

आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि जापान में महंगाई भी एक चिंता का विषय है। हाल के आंकड़ों से पता चला है कि टोक्यो में कोर महंगाई फरवरी में एक साल पहले की तुलना में 2.2 प्रतिशत बढ़ी है। हालाँकि कोर महंगाई चार महीनों में पहली बार धीमी हुई, लेकिन यह बैंक ऑफ जापान के 2 प्रतिशत लक्ष्य से काफी ऊपर रही। जानकारों का कहना है कि इसने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया।

जीडीपी का आँकड़ा

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी किए जाने वाले हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.2-6.3 प्रतिशत रहने की संभावना है। कमजोर शहरी उपभोग और रियल एस्टेट गतिविधियों में नरमी के कारण आर्थिक वृद्धि में कमी आने की संभावना है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के अनुसार, दिसंबर तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 

(इस रिपोर्ट का संपादन अमित कुमार सिंह ने किया है।)

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें