शेयर बाज़ार में शुक्रवार को ख़ून-ख़राबा मच गया। सेंसेक्स में 1400 से ज़्यादा अंकों की गिरावट आई। यानी सेंसेक्स क़रीब 1.90 फ़ीसदी नीचे गिर गया। इससे क़रीब 9 लाख करोड़ रुपये निवेशकों के कम हो गए। क़रीब 1000 अंकों की गिरावट का ही मतलब है कि निवेशकों की संपत्ति 7.46 लाख करोड़ रुपये घट गई। निफ़्टी में भी 400 से ज़्यादा अंकों यानी 1.86 फ़ीसदी की गिरावट आई है।