भारती एयरटेल ने अरबपति एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के साथ एक ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू की जाएंगी। मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान में दोनों कंपनियों ने इसे भारत में स्टारलिंक की पहली औपचारिक साझेदारी करार दिया। हालांकि, इस योजना का क्रियान्वयन स्पेसएक्स के लिए भारत में स्टारलिंक सेवाओं को संचालित करने की जरूरी मंजूरी हासिल करने पर निर्भर है। यह कदम भारत के दूरदराज और कम सेवा वाले क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।