loader
नये सेबी प्रमुख तुहिनकांत पांडेय

सेबी चीफः माधबी पुरी बुच तो गईं, नये प्रमुख तुहिन कांत पांडेय कौन हैं?

वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय माधवी पुरी बुच की जगह मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होंगे। बुच का तीन साल का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पांडेय के नाम को सेबी प्रमुख के रूप में मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए या आगे के आदेश तक, जो भी पहले हो, होगी।

ताजा ख़बरें
1987 बैच के ओडिशा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पांडेय ने 24 अक्टूबर, 2019 से निवेश और लोक प्रबंधन विभाग (डीपैम) के सचिव के रूप में पांच साल से अधिक समय तक कार्य किया। सितंबर 2023 में उन्हें वित्त सचिव नियुक्त किया गया था। पांडेय ने 9 जनवरी को वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव का पदभार संभाला।

पांडे ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में एमए और यूके से एमबीए किया है। उनका करियर ओडिशा राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिकाओं में रहा है।
उन्होंने संबलपुर में डीएम, वाणिज्य मंत्रालय में उप सचिव के रूप में कार्य किया है और स्वास्थ्य, परिवहन और वाणिज्यिक टैक्स जैसे क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

पांडेय को एयर इंडिया की रुकी पड़ी बिक्री को पूरा करने का श्रेय दिया जाता है। डीपैम सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वे भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के सार्वजनिक प्रवेश (पब्लिक लिस्टिंग) में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।
सरकार ने सेबी अध्यक्ष पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसकी अंतिम तिथि 17 फरवरी थी।

  • सेबी चेयरमैन को भारत सरकार के सचिव के बराबर वेतन मिलेगा। यह राशि ₹5,62,500 प्रति माह (आवास और कार भत्ते को छोड़कर) है।

tuhin-kanta-pandey-appointed-sebi-chairman-replaces-madhabi-puri-buch - Satya Hindi
विवादित माधबी पुरी बुचमाधबी पुरी बुच का बाजार निगरानी और नियामक सुधारों में ट्रैक रिकॉर्ड विवादित रहा है। अडानी से जुड़ी हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने उनकी छवि को तार-तार कर दिया। हालांकि हिंडनबर्ग रिसर्च फर्म अब बंद हो चुकी है। लेकिन उसने अपना काम बंद करते समय आरोपों को वापस नहीं लिया है। देश के प्रमुख विपक्षी कांग्रेस ने इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक उठाया। अडानी सेबी जांच मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा।

सेबी के अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच शुरू करने के एक साल से अधिक समय बाद, अमेरिकी शॉर्ट-सेलर ने पुरी बुच और उनके पति धवल बुच के स्वामित्व वाली सलाहकार फर्मों से संबंधित हितों के टकराव और आचार संहिता के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए। 

विपक्षी दल कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पुरी बुच के निजी निवेश, उनके पूर्व नियोक्ता से कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व और धवल बुच की ब्लैकस्टोन के साथ संबद्धता की जांच की। हालांकि दंपति ने इन आरोपों का खंडन किया, लेकिन लोक लेखा समिति ने पुरी बुच को तलब किया, हालांकि उनकी अनुपस्थिति के कारण सत्र को स्थगित करना पड़ा।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें