loader

उम्मीदों से कम क्यों रही तीसरी तिमाही की जीडीपी दर? जानें वजह

तीसरी तिमाही की जीडीपी विकास दर ने फिर से निराश किया है। शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था 2024-25 की तीसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी। यह उम्मीद के अनुसार नहीं है। एक साल पहले इसी अवधि में यह दर 9.5 फ़ीसदी रही थी। तो क्या यह अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं? यदि स्थिति अच्छी है तो निर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन ख़राब क्यों है, विदेशी निवेशक भाग क्यों रहे हैं, शेयर बाज़ार धड़ाम क्यों गिर रहा है और कंपनियों का उत्पादन गिर क्यों रहा है?

इन सवालों का जवाब जानने से पहले जीडीपी की स्थिति को समझ लें। अक्टूबर-दिसंबर में जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर के आँकड़े उम्मीद के अनुसार इसलिए भी नहीं हैं क्योंकि केंद्रीय बैंक ने इसके 6.8% रहने का अनुमान लगाया था। आर्थिक विश्लेषक भी ज़्यादा की उम्मीद लगाए बैठे थे। रॉयटर्स पोल में विश्लेषकों ने इसके 6.3% रहने का अनुमान लगाया था। हालाँकि, थोड़ी राहत की ख़बर यह है कि मौजूदा विकास दर पिछली तिमाही से कुछ बेहतर है। पिछली तिमाही में यह दर 5.8% रही थी।

ताज़ा ख़बरें

दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी विकार दर पहले अनुमानित 5.4 प्रतिशत थी लेकिन दूसरी तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी विकास दर को संशोधित कर 5.6% कर दिया गया है।

एनएसओ के आँकड़ों से पता चलता है कि दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार 2024-25 के पूरे वर्ष के लिए देश की अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की गति से बढ़ रही है। पिछले महीने चालू वित्त वर्ष के दौरान 6.4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया था। 

पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भारत ने 9.2% की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर दर्ज की थी। यह पिछले 12 वर्षों में सबसे अधिक वार्षिक वृद्धि है। हालाँकि, कोविड की मंदी के बाद 2021-22 में असाधारण उछाल आया था। 
अर्थतंत्र से और ख़बरें

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऐसे नतीजे क्यों?

अक्टूबर और दिसंबर के बीच जीडीपी वृद्धि को बढ़ाने में ग्रामीण मांग एक प्रमुख फ़ैक्टर रही। अनुकूल मानसून से कृषि उत्पादन में सुधार हुआ। इससे प्रमुख ख़रीफ़ फ़सलों का उत्पादन बढ़ा और ग्रामीण आय में वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कृषि विकास दर बढ़कर 4.5% होने का अनुमान है। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में केवल 0.4% से तेज वृद्धि है। तिसरी तिमाही में विनिर्माण और खनन क्षेत्रों में कमजोर प्रदर्शन के कारण जीडीपी विकास दर उम्मीद के अनुसार नहीं रही। 

निवेश कम क्यों हो रहा है?

जीडीपी देश की अर्थव्यवस्था की रफ़्तार को बताता है और रफ़्तार बढ़ाने में निवेश का बड़ा हाथ होता है। लेकिन दिक्कत यह है कि निवेशक किसी अर्थव्यवस्था में निवेश तभी करते हैं जब उन्हें फायदा नज़र आता है। तो सवाल है कि देश में निवेश की स्थिति क्या है?

india q3 gdp growth below expectations reasons analysis - Satya Hindi

रिपोर्टें हैं कि सितंबर महीने में बाजार के शिखर पर पहुँचने के बाद से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी एफ़पीआई ने 2.14 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है। यह तब हुआ जब शेयर बाज़ार में उच्च मूल्यांकन और अर्थव्यवस्था के धीमा होने की चिंताएँ हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय शेयर बाजार में एफ़पीआई लगातार पैसे निकाल रहे हैं। 

यही वजह है कि शेयर बाज़ार औंधे मुंह गिर रहा है। शेयर बाज़ार में शुक्रवार को ख़ून-ख़राबा मच गया। सेंसेक्स में 1400 से ज़्यादा अंकों की गिरावट आई। यानी सेंसेक्स क़रीब 1.90 फ़ीसदी नीचे गिर गया। सेंसेक्स में क़रीब 1000 अंकों की गिरावट का ही मतलब है कि निवेशकों की संपत्ति 7.46 लाख करोड़ रुपये घट गई। निफ़्टी में भी 400 से ज़्यादा अंकों यानी 1.86 फ़ीसदी की गिरावट आई है। सितंबर के बाद से अब तक सेंसेक्स में 16 फ़ीसदी और निफ़्टी में 18 फ़ीसदी की गिरावट आ चुकी है।
india q3 gdp growth below expectations reasons analysis - Satya Hindi

शेयर बाज़ार में यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की धमकियों और भारत में तीसरी तिमाही के जीडीपी के आँकड़े जारी होने की संभावना के बीच आई। इस बीच अन्य एशियाई शेयर बाज़ारों में भी कमजोरी रही। हालाँकि, इसके अलावा भी कई और कारण हैं जिनकी वजह से बाज़ार धड़ाम गिरा है। इनमें भारतीय बैंकों की आय में कमी होना, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और एफ़आईआई का भारत से चीन की ओर जाना शामिल हैं।

कंपनियों का प्रदर्शन भी ठीक नहीं

वैसे, कंपनियों का प्रदर्शन भी कुछ ठीक नहीं रहा है। हाल में ख़बरें आई थीं कि देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी और शेयर बाजार का सुरक्षित निवेश मानी जानेवाली एशियन पेंट्स ने अपनी बिक्री में दस प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज की है। ऐसा कंपनी के इतिहास में लंबे समय बाद हुआ है। सबसे बड़ी कंज्यूमर कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर की बिक्री दो साल से स्थिर है। यही हाल नेस्ले, मैरिको और डाबर जैसी बड़ी कंपनियों के है। उनकी बिक्री या तो स्थिर है या फिर घट रही है। यानी अर्थव्यवस्था में मांग कम हो रही है। यह जगजाहिर है कि अर्थव्यवस्था मांग और ख़पत पर ही चलती है।

(इस रिपोर्ट का संपादन अमित कुमार सिंह ने किया है।)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें