अमेरिका ने चीन के साथ चल रहे व्यापारिक तनाव को और गहराते हुए मंगलवार को चीनी आयात पर 104 प्रतिशत भारी-भरकम टैरिफ लागू कर दिया है। यह टैरिफ मंगलवार, 9 अप्रैल से प्रभावी हो गया है। यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी का परिणाम है, जिसमें उन्होंने बीजिंग को सोमवार तक अमेरिकी सामानों पर लगाए गए अपने 34 प्रतिशत जवाबी टैरिफ को वापस लेने का अल्टीमेटम दिया था। चूंकि चीन ने इस समय सीमा तक कोई कदम नहीं उठाया, तो यूएस ने इस आक्रामक व्यापारिक नीति को लागू कर दिया। इस कदम से ग्लोबल व्यापार और सप्लाई चेन पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।