अमेरिका ने चीन के साथ चल रहे व्यापारिक तनाव को और गहराते हुए मंगलवार को चीनी आयात पर 104 प्रतिशत भारी-भरकम टैरिफ लागू कर दिया है। यह टैरिफ मंगलवार, 9 अप्रैल से प्रभावी हो गया है। यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी का परिणाम है, जिसमें उन्होंने बीजिंग को सोमवार तक अमेरिकी सामानों पर लगाए गए अपने 34 प्रतिशत जवाबी टैरिफ को वापस लेने का अल्टीमेटम दिया था। चूंकि चीन ने इस समय सीमा तक कोई कदम नहीं उठाया, तो यूएस ने इस आक्रामक व्यापारिक नीति को लागू कर दिया। इस कदम से ग्लोबल व्यापार और सप्लाई चेन पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।
ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया, ट्रेड वॉर शुरू, मार्केट में जोखिम बढ़ा
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 9 Apr, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीनी आयात पर 104% टैरिफ लागू कर दिया है। अब ट्रेड वार बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। इससे बाजार में ग्लोबल आर्थिक गिरावट का जोखिम बढ़ गया है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इस कदम को "हाल के वर्षों में यूएसए द्वारा उठाया गया सबसे आक्रामक व्यापारिक कदम" करार दिया। यह टैरिफ मौजूदा शुल्कों और ट्रेड एक्ट की धारा 301 के तहत लागू किए गए नए शुल्कों का संयोजन है। ट्रंप ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक तीखा बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "अगर चीन अपनी 34 प्रतिशत के जवाबी टैरिफ को वापस नहीं लेता, जो कि पहले से ही उनके दीर्घकालिक व्यापारिक दुरुपयोगों के अतिरिक्त है, तो संयुक्त राज्य अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा।" इसके साथ ही, उन्होंने बीजिंग के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापार वार्ताओं को रद्द करने की घोषणा की और कहा कि प्रशासन अब अन्य देशों के साथ व्यापारिक चर्चाओं को प्राथमिकता देगा।