दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके का एक वीडियो वायरल है जिसे तृणमूल काँग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। महुआ मोइत्रा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि देखिए किस तरह भाजपा के भगवा गुंडे चितरंजन पार्क के मछली खाने वाले बंगालियों को धमका रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले साठ सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ।
Please watch saffron brigade BJP goons threaten fish-eating Bengalis of Chittaranjan Park, Delhi. Never in 60 years has this happened, residents say. pic.twitter.com/jt5NCQHo9i
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 8, 2025