जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पिछले तीन दिनों से वक़्फ़ संशोधन अधिनियम को लेकर तनाव और हंगामा चरम पर है। सदन के अंदर तो लगातार हंगामा हो ही रहा है, विधानसभा परिसर में भी विधायकों के बीच झड़प की ख़बरें सामने आईं। एक वीडियो भी सामने आया जिसमें बीजेपी विधायकों और आप विधायक के बीच बहस और हाथापाई को देखा जा सकता है। इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक़्फ़ क़ानून पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की। इस मांग को लेकर सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और विपक्षी बीजेपी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। तो सवाल है कि आख़िर वक़्फ़ क़ानून को लेकर विधानसभा में ऐसा क्या चल रहा है जो लगातार तीसरे दिन भी हंगामे का कारण बन रहा है?