पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ विरोधी प्रदर्शन के दौरान हिंसा की खबरों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो वक्फ कानून को किसी भी कीमत पर बंगाल में लागू नहीं करेंगी। बंगाल की 33% मुस्लिम आबादी को भरोसा देते हुए बनर्जी ने कहा, “आप बंगाल के 33% मुस्लिम आबादी को बाहर नहीं फेंक सकते।” 

ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया कि सरकार मुस्लिमों की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। जैन समुदाय द्वारा आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर बोलते हुए ममता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए एकता की वकालत की और इस बात पर जोर दिया कि वह धार्मिक आधार पर बंगाल का विभाजन नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा- "कुछ लोग पूछते हैं कि मैं सभी धर्मों के स्थलों पर क्यों जाती हूं। मैंने कहा कि मैं अपने पूरे जीवनकाल में वहां जाती रहूंगी। भले ही आप मुझे गोली मार दें, आप मुझे अलग नहीं कर पाएंगे। बंगाल में विभाजन नहीं होगा, यहां जियो और जीने दो चलेगा।"