ट्रंप के 'टैरिफ़ वार' के बीच भारत और यूनाइटेड किंगडम ने मंगलवार को मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसे दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की दिशा में एक अहम क़दम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते को 'ऐतिहासिक मील का पत्थर' क़रार दिया है और कहा कि यह भारत-यूके के व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करेगा। इस समझौते के साथ ही एक 'डबल कॉन्ट्रीब्यूशन कन्वेंशन' पर भी सहमति बनी है जो दोनों देशों के बीच व्यापार, नवाचार, रोजगार और गतिशीलता को बढ़ावा देगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद इस समझौते की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'मेरे मित्र पीएम कीर स्टार्मर के साथ बातचीत कर खुशी हुई। भारत और यूके ने एक महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह समझौता हमारे संबंधों को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।'