लीजिए, अब ख़ून भी हिंदू-मुस्लिम का हो गया! तो क्या मरते हिंदू मरीजों को भी अब मुस्लिम का ख़ून नहीं चढ़ेगा? दरअसल, हिन्दू-मुस्लिम बँटवारे की राजनीति से जुड़ी एक बेहद खौफनाक तस्वीर मध्य प्रदेश में सामने आयी है। बिना कोई ठोस कारण बताये एक हिन्दू महिला को मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल ने कथित तौर पर मुस्लिम का खून चढ़ाने से मना कर दिया। आरोप है कि शिकायत के बावजूद मामले को ठंडे बस्ते में डालकर रफा-दफा कर दिया गया।