केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मप्र के चार बार के सीएम शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए इस बड़े घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार एवं मामले में शिवराज सिंह को क्लीन चिट दे देने वाली जांच एजेंसी सीबीआई को सोमवार को नोटिस भेजे हैं।
व्यापमं घोटालाः सुप्रीम कोर्ट का सरकार और CBI को नोटिस, फिर घिरे शिवराज चौहान
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 24 Sep, 2024
व्यापमं घोटाला क्या आप लोगों को याद है। लेकिन भाजपाइयों के लंबे हाथ ने मध्य प्रदेश के इतिहास के इस सबसे बड़े भ्रष्टाचार के मामले को रफा-दफा कर दिया। एमपी के चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की छवि साफसुथरी बनी रही। बीच में उन्होंने प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब भी देखा। अब यह मामला फिर से उनका पीछा करते हुए लौट आया है।
