राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी और गौतम अडानी पर हमला किया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच के खिलाफ लगाए गए नए आरोपों पर कहा कि अगर निवेशक अपनी मेहनत की कमाई गँवा देते हैं, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा- प्रधानमंत्री मोदी, सेबी अध्यक्ष या गौतम अडानी?