राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी और गौतम अडानी पर हमला किया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच के खिलाफ लगाए गए नए आरोपों पर कहा कि अगर निवेशक अपनी मेहनत की कमाई गँवा देते हैं, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा- प्रधानमंत्री मोदी, सेबी अध्यक्ष या गौतम अडानी?
निवेशक का पैसा डूबता है तो जिम्मेदार कौन- मोदी, सेबी अध्यक्ष या अडानी: राहुल
- देश
- |
- 11 Aug, 2024
अमेरिकी सॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की ताज़ा रिपोर्ट से भारत में फिर से हलचल है। जानिए, सेबी अध्यक्ष को लेकर रिपोर्ट में किए गए दावों के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी पर क्या हमला किया।

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म की हालिया रिपोर्ट से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरोपों के खिलाफ संयुक्त संसदीय समिति की जांच से क्यों डरते हैं। राहुल ने कहा कि छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले प्रतिभूति विनियामक सेबी की ईमानदारी को उसके अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों ने गंभीर रूप से ठेस पहुंचाई है।