अडानी की कंपनियों में विदेशी निवेश को लेकर क्या नियमों की धज्जियाँ उड़ायी गई थीं? रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सेबी की रिपोर्ट से ही इसके संकेत मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार बाजार नियामक सेबी को पता चला है कि अडानी की कंपनियों में निवेश करने वाले 12 विदेशी फंड ने डिस्क्लोजर नियमों का उल्लंघन किया था और निवेश की सीमा से ज़्यादा निवेश किया था।
अडानी हिंडनबर्ग मुद्दा शांत क्यों नहीं हो रहा? जानें अब सेबी जाँच में क्या आया
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 23 Apr, 2024
पिछले साल उठा अडानी हिंडनबर्ग का तूफान अभी भी मंद क्यों नहीं पड़ रहा है? आख़िर एक के बाद एक रिपोर्टों में क्यों निवेश के नियमों के उल्लंघन की रिपोर्टें आ रही हैं। जानिए, सेबी की ताज़ा जाँच में क्या सामने आया।

रायटर्स ने ख़बर दी है कि मामले की सीधी जानकारी रखने वाले कम से कम दो लोगों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने नाम बताने से इनकार कर दिया क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे। इस रिपोर्ट पर ईमेल से प्रतिक्रिया मांगने के बाद भी सेबी की तरफ़ से जवाब नहीं दिया गया है।