अरविंद केजरीवाल और के कविता को मंगलवार को फिर से अदालत से कोई राहत नहीं मिली। उनकी हिरासत अब 14 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। दोनों को 7 मई को अदालत में पेश किया जाएगा। तब तक वे जेल में ही रहेंगे। इससे पहले भी कई बार उनकी हिरासत बढ़ाई जा चुकी है।