सेबी यानी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड तय समय में अडानी-हिंडनबर्ग केस की जाँच नहीं कर पाया। इसने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर कर जांच पूरी करने के लिए 15 दिन की मोहलत और मांगी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समयसीमा आज यानी 14 अगस्त को खत्म हो गई। अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने कई आरोप लगाए हैं और इसी मामले की सेबी को जाँच करने को कहा गया है।
सेबी ने अडानी-हिंडनबर्ग जाँच के लिए SC से 15 दिन और मांगे
- देश
- |
- 14 Aug, 2023
अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर सेबी ने आख़िर क्या जाँच की है? जानिए, इस मामले में उसने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा और क्यों और समय मांगा।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार अपने आवेदन में सेबी ने अदालत को बताया है कि उसने काफी प्रगति की है। बाजार नियामक सेबी ने आगे कहा कि एक मामले में उपलब्ध सामग्रियों के आधार पर एक अंतरिम रिपोर्ट तैयार की गई है और उसने विदेशी न्यायक्षेत्रों आदि में एजेंसियों और नियामकों से जानकारी मांगी है और ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर वह इसका मूल्यांकन करेगा।