loader

माधवी व धवल बुच, सेबी और अडानी में क्या संबंध? जानें पूरी कहानी

अभी हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट से बवाल मचा हुआ है। उसको आसान शब्दों में समझें। 

पिछले कुछ साल में भारत में आरईआईटी कंपनी खोलने की शुरुआत हुई। आरईआईटी मतलब होता है रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट। जैसे म्यूचुअव फंड शेयर में पैसा लगाते हैं, वैसे आरईआईटी रियल एस्टेट में पैसा लगाते हैं। उनसे होने वाली किराए की आय ही इनका आय स्रोत होती है। विदेशों में ये काफ़ी प्रचलित है- वहाँ बड़ी बड़ी रेंटल ऑर्गेनाइज़ेशन होती हैं जो सिर्फ़ किराए पर देने के लिए कमर्शियल और रहने के फ़्लैट्स बनाते हैं।

ब्लैकस्टोन दुनिया की सबसे बड़ी आरईआईटी निवेशक और प्रायोजक कंपनियों में से है। ब्लैकस्टोन ने भारत में दो आरईआईटी कंपनी को प्रायोजित किया है। सेबी चेयरमैन माधवी बुच के पति धवल बुच इसी ब्लैकस्टोन ग्रुप में एडवाइजर नियुक्त किए गए थे। 

ताज़ा ख़बरें

अब कहानी ये है कि श्रीमान धवल को प्रॉपर्टी बिज़नेस का कोई आइडिया नहीं था। ना ही फाइनेंस का था। वो पेशे से इंजीनियर हैं और हिंदुस्तान लीवर में चीफ़ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर थे। पर माधवी बुच को सेबी का सदस्य बनाने के पहले उनको ब्लैकस्टोन ने अपना एडवाइज़र बना लिया।

माधवी बुच सेबी की सदस्य रहने के बाद उसकी चेयरमैन भी बन गईं। इस दौरान उन्होंने देश में आरईआईटी से संबंधित कई नियामक बदलाव किए जिनका सीधा फ़ायदा ब्लैकस्टोन जैसे समूहों को होना बताया गया।

इसी दौरान सेबी ने ब्लैकस्टोन की दो कंपनी माइंडस्पेस और नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट को आईपीओ की मंज़ूरी भी दी। सात महीने पहले दिसंबर 2023 में ब्लैकस्टोन ने एक और आरईआईटी कंपनी Embassy REIT में अपना सारा हिस्सा क़रीब 710 करोड़ में बेच दिया। आरोप ये है कि जिस ग्रुप को सेबी के निर्देशों से फ़ायदा हो रहा था उसी ग्रुप ने सेबी की चेयरमैन के पति को अपना एडवाइज़र बना रखा था। माधवी बुच ने ये कहा है कि उनके पति अपनी विशेषज्ञता के चलते एडवाइज़र बने थे, उनके सेबी में आने से पहले बन गये थे और उन्होंने ब्लैकस्टोन से संबंधित मामलों से ख़ुद को अलग किया हुआ था। 
विश्लेषण से और ख़बरें

माधवी बुच पर दूसरा आरोप गंभीर है। आईआईएफ़एल नामक एक भारतीय कंपनी ने बरमुडा में एक फंड बनाया जीओएफ़। इस जीओएफ़ ने एक उप-फंड बनाया जीडीओएफ़। हिंडनबर्ग के अनुसार विनोद अडानी ने जीडीओएफ़ में पैसा लगाया। जीडीओएफ़ ने इस मॉरीशस के एक छोटे, गुमनाम फण्ड आईपीई प्लस फंड में लगाया। फिर इस पैसे को आईपीई ने भारत के शेयर बाज़ार में लगाया। आरोप है कि मार्केट में इससे अप्राकृतिक तेज़ी आई। 

इस आईपीई फंड का फाउंडर-चीफ था अनिल आहूजा। आरोप है कि माधवी बुच का भी इस जीडीओएफ़ और आईपीई में पैसा लगा हुआ था। माधवी के अनुसार, अनिल आहूजा उसके पति के बचपन के दोस्त हैं और वो सिटीबैंक, जेपी मॉर्गन आदि में काम कर चुके थे।

खेल यहीं शुरू होता है। कहा जा रहा है कि अनिल आहूजा पहले अडानी पावर और अडानी एंटरप्राइजेज दोनों में डायरेक्टर थे। हैरानी की बात है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच को ये नहीं पता था!

 

माधवी बुच के सेबी सदस्य बनने से पहले माधवी ने अपने पति को जीडीओएफ का कंट्रोल ट्रांसफ़र कर दिया था। इसके एक साल बाद उनके पति ने सारा पैसा निकाल लिया। पर हैरानी की बात ये है कि पैसा निकालने की ईमेल माधवी बुच ने अपनी पर्सनल ईमेल से भेजी। अगर उन्होंने फण्ड पति को ट्रांसफ़र कर दिया था तो अपनी ईमेल क्यों भेजी? ये सब डॉक्यूमेंट उपलब्ध हैं। 

एक आरोप ये भी है कि उनका सिंगापुर में एक और फंड है Agora Partners जो 100% उनका है। सेबी चेयरमैन बनने के बाद इसके सारे शेयर उन्होंने अपने पति को ट्रांसफ़र कर दिए। इसमें कुछ ग़लत नहीं है पर लोग पूछ रहे हैं कि भारत में दुनिया भर के म्यूचुअल फंड हैं, रोज़ आप पब्लिक को सलाह देते हैं कि “म्यूचुअल फंड सही है” पर अपना ख़ुद का पैसा सेबी चेयरमैन मॉरीशस, बरमूडा, सिंगापुर की संदिग्ध कंपनियों में लगाती हैं।

ख़ास ख़बरें

अब बात बजट में खेल की। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स का फ़ायदा उठाने के लिए पहले आरईआईटी यूनिट्स को 36 महीने तक रखना पड़ता था। उसके पहले बेचने पर आय अनुसार इनकम टैक्स लगता था। इस बजट में सरकार ने इस 36 महीने की अवधि को कम करके 12 महीने कर दिया। यानी किसी भी ब्लैकस्टोन जैसी बड़ी कंपनी को सिर्फ़ 12 महीने बाद यूनिट्स बेचकर 35% कॉर्पोरेट टैक्स की जगह सिर्फ़ 12.50% एलटीसीजी टैक्स देना पड़ेगा।

अब जाँच इस बात की होनी चाहिए कि भारत की आरईआईटी कंपनियों में किस किस का पैसा लगा है और किसको इस एलटीसीजी पीरियड 12 महीने करने वाले ऑर्डर से फ़ायदा होगा। 

सनद रहे कि माधवी बुच का सेबी से कोई लेना देना नहीं था। प्राइवेट सेक्टर से इस पद पर नियुक्त होने वाली वो पहली चेयरमैन हैं। उनको सीधा सरकार ने बाहर से ला कर सेबी सदस्य और बाद में चेयरमैन बना दिया था।

बहरहाल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को माधबी बुच, धवल बुच, अडानी समूह और सेबी ने सिरे से खारिज कर दिया है और कोई भी ग़लत काम करने से इनकार कर दिया है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अनिल त्यागी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विश्लेषण से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें